Laxmibai Mahila Nagrik Sahkari Bank

बैंक के सावधी खातों की ब्याज दरें |

Interest rates

क्र. अल्पावधि व सावधि अमानत ब्याज दर %
1
7 से 45 दिन
3.00%
2
46 से 90 दिन
4.00%
3
91 दिन से अधिक 179 दिन से कम
5.00%
4
180 दिन से अधिक 1 वर्श से कम
6.50%
5
1 वर्श से अधिक 2 वर्श तक
7.25%
6
2 वर्श एवं अधिक
7.50%

विशेष नोट : सीहनयर हसटीजन को 0.50% अहिक ब्याज हदया जाएगा।

माकिक ब्याज िावकि खाता (Monthly Interest Fixed Account)-

1. इन खातोों में एकमुश्त रकम हनहित समय तक के हलये बैंक में जमा करने पर यह खाता खोला जाता है।

2. इन खातोों की अवहि 1 वर्ड एवों उससे अहिक होनी चाहहये। इस खातोों पर भी ब्याज की गणना प्रहत माह की जावेगी।

3. समय पूवड भुगतान की दिा में हजतने समय तक बैंक में पैसा रहता है। उस अवहि पर जो ब्याज होगा उस ब्याज दर से 1% ब्याज गढ़ना की जाकर भुगतान हकया जावेगा।

आवती खाता (Recurring Account)

एक निश्चित राशि प्रतिमाह निश्चित समय तक जमा करने पर यह खाता खोला जाता है। इस खाते का ब्याज सावधि अमानतों के ब्याज जैसा ही दिया जाता है। यदि कोई भी क़िस्त चूकती है, तो 1.5 रूपये प्रति सैकडा दण्डात्मक ब्याज लिया जावेगा। इस खातों पर भी ब्याज की गणना प्रति तिमाही की जावेगी समय पूर्व भुगतान की दशा में जितने समय तक बैंक में पैसा रहता है, उस अवधि तक की ब्याज दर से 1 प्रतिशत कम ब्याज दिया जायेगा।

सर्वकल्याण खाता (PIGMY ACCOUNT)

सर्वकल्याण योजना एक बचत योजना है इस उद्देश्य से इसके अन्तर्गत हम गृहणियों एवं अन्य सभी वर्गों के व्यक्तियों को छोटी-छोटी बचत के लिए प्रोत्साहित करते है। इसके अन्तर्गत जमाकर्ता की इच्छा के अनुरूप विभिन्न निश्चित अवधियों के लिए दैनिक / साप्ताहिक जमाएँ उपलब्ध है। इसके अन्तर्गत 10 रूपये या उससे अधिक जमा राशि के गुणाकों में जमा राशि स्वीकार्य है।

सर्वकल्याण जमा योजना के अन्तर्गत खोले जाने वाले खातों की अवधि तथा उनकी ब्याज दर निम्नलिखित है-

क्र. अवधि ब्याज दर %
1
1 वर्ष से पूर्व बंद होने पर
0.5%
2
1 वर्ष से अधिक 2 वर्ष से कम
1.00%
3
2 वर्ष पूरे होने पर
2.00%

समय पूर्व भुगतान की दशा में ग्राहक को 2% ब्याज दिया जायेगा एवं एजेन्ट से 2.5% कमीशन वापस जमा कराया जायेगा एवं 2 वर्ष के बाद यदि खाता बंद नहीं होता तो उसे मात्र 2 वर्ष का ही ब्याज दिया जावेगा।

उपर्युक्त ब्याज दर भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले निर्देशों के अनुसार परिवर्तनीय है।