Laxmibai Mahila Nagrik Sahkari Bank

Vision and Mission { मुख्य उद्देश्य }

लक्ष्मीबाई महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर, विगत 20 वर्षो से अपनी स्थापना के साथ ही शहर की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। वर्ष 1996 में 1500 महिला सदस्यों के द्वारा 15 लाख अंशपूंजी के साथ स्थापित की गई थीे। इसकी प्रथम अध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से इस बैंक की स्थापना हुई।

श्शहर की सभी वर्गो की महिलाओं को बैंकिंग के क्षेत्र में जागरूक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। महिला बैंक महिलाओं को विभिन्न रोजगारों के लिये एवं उन्हें छोटे-छोेटे ऋण प्रदान कर आर्थिक रूप से सक्षम बना रही है, ताकि वह अपना जीविकोपार्जन सहज रूप से कर सके।श्